CHAMOLIUTTARAKHAND

उत्तराखंड घूमने आये दो पर्यटकों को ट्रैक करना  पड़ गया भारी ।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । उत्तराखंड घूमने आये दो पर्यटक  ट्रेक करते वक्त अपना रास्ता भटक गए , वक्त रहते SDRF टीम द्वारा उनको ढूंढ कर  सुरक्षित स्थान में पहुंचा दिया गया ।

डीजीपी अशोक कुमार ने सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू के आदेश दिए थे ,घांघरिया हेमकुंड ट्रेक रूट पर लापता ट्रेकरों विदेशी सोलोविनिया निवासी अलिओशा और पंजाब निवासी हरप्रीत को SDRF टीम ने ढूँढ कर सुरक्षित वापस लाया गया।

 

Related Articles

Back to top button
Translate »