दिल्ली के पर्यटकों से भरी बस मरचूला के पास दुर्घटनाग्रस्त
अल्मोड़ा : पर्यटकों को लेकर दिल्ली बाया रामनगर से अल्मोड़ा जनपद के मरचूला को आ रही मिनी बस सागर गांव के पास शनिवार सुबह तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए। घटना सुबह सात बजे की बताई जा रही है जब अल्मोड़ा में दिल्ली के पर्यटकों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई सभी को रेस्क्यू के जरिए सभी को रामनगर अस्पताल भेज दिया गया है।
हादसे की सूचना पर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने प्रशासन और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। सभी घायल पर्यटकों को रामनगर अस्पताल भेज दिया गया है। बताया गया है कि सभी पर्यटक मरचूला के तारणी कैंप होटल की ओर जा रहे थे।
घायलों में अजीत (31 वर्ष) पुत्र केएम नायर निवासी मयूर विहार, नई दिल्ली, मोहम्मद हसनैन (29 वर्ष) पुत्र मतीउर रहमान निवासी नोएडा, सान्त्वना वाजपेई (25 वर्ष) निवासी सेक्टर 25, नोएडा, अभिराम (25 वर्ष) पुत्र स्व. एल राजेंद्र निवासी नई दिल्ली, सौरभ (25 वर्ष) पुत्र राजेंद्र निवासी इंद्रप्रस्थ नई दिल्ली, पर्व उपाध्याय (25 वर्ष) पुत्र अनिल कुमार निवासी इंद्रप्रस्थ नई दिल्ली, एलिजाबेथ गोम्स (36 वर्ष) पत्नी जॉन निवासी गाजियाबाद, कृष्ण शर्मा (35 वर्ष) पुत्र वीके सिंह निवासी बुद्ध बिहार दिल्ली, रोलिका (40 वर्ष) पत्नी जेएन श्रीवास्तव निवासी सेक्टर 30 नोएडा, अमित जैन (24 वर्ष) पुत्र जितेंद्र कुमार जैन निवासी राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद, देबोजीत (28 वर्ष) पुत्र दलीप भौमिक निवासी सेक्टर 37 नोएडा, सुभाष गुप्ता (32 वर्ष) पुत्र राम और अवतार सिंह निवासी खोड़ा कॉलोनी नोएडा हैं।