NATIONALUttar Pradesh

 आज होगा मोदी@ 20 किताब का विमोचन……….

 बता दे की सीएम योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है। तो सीएम आज पहले जौनपुर जाएंगे फिर सिगरा स्थित रुद्राक्ष इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में मोदी @ 20 किताब का विमोचन करेंगे। यह किताब पीएम मोदी के 20 साल के राजनीतिक जीवन की उपलब्धियों पर आधारित है।

योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे थे। सर्किट हाउस में अधिकारियों संग विकास कार्यों की प्रगति के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की।  तो इसके बाद योगी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं काल भैरव मंदिर में विधिवत दर्शन पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। देर रात पुलिस लाइन के निर्माणाधीन बैरक परिसर का निरीक्षण किया।


सर्किट हाउस में बैठक के दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ का पानी कम होने के वाले इलाकों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।और  उन्होंने कहा, पानी उतरने के बाद वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर टू डोर निरीक्षण करें और लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करें। तो  मुख्यमंत्री ने त्योहारी सीजन से पहले बाजारों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के भी निर्देश दिए। तो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया।

तो मुख्यमंत्री ने देर रात पुलिस लाइन के निर्माणाधीन बैरक परिसर का निरीक्षण किया। और मुख्यमंत्री ने बैरक का नक्शा देखा और उसमें कई बिंदुओं पर सुझाव को लेकर निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »