DEHRADUNUTTARAKHANDweather

आज इन छः जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी, रहें सावधान

देहरादून : उत्तराखंड में अगले चार दिन मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 23 से 26 जून तक राज्य के जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है तथा इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी दी है।

मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में कहीं-कहीं माध्यम से हल्की बरसात की संभावना जताई है। मौसम विभाग में सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक जारी मौसम के तत्कालिक पूर्वानुमान के तहत येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज शुक्रवार 23 जून को राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उधम सिंह नगर , पौड़ी, चंपावत, बागेश्वर और हरिद्वार जिले में भी कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

स्थानों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार झोकेंदार हवाएं चलने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है। मौसम के तत्कालिक पूर्वानुमान के तहत येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि हरिद्वार बागेश्वर पिथौरागढ़ जनपदों में हल्की से मध्यम बरसा तथा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

इसके अलावा देहरादून. पौड़ी .नैनीताल और चंपावत जनपदों में मध्यम से हल्की बरसात भी हो सकती है मौसम विभाग ने इस बीच जौलीग्रांट में 83.5 टनकपुर में 61 जसपुर में 60.5. करनपुर में 54. असरौरी में 53 चोगलियां में 43. यू कोस्ट में 30 डीडीहाट में 31. था विकास नगर में 17.5 बरसात रिकॉर्ड की है।

मौसम विभाग ने 26 जून तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसने 24 जून से लेकर 26 जून तक रेड अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने कहा है कि 23 जून को राज्य में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तेज से बहुत तेज बौछार होने की संभावना है। झौकेदार हवाएं चलने के साथ-साथ राज्य के उत्तरकाशी. देहरादून. टिहरी. नैनीताल. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत वर्षा की संभावना जताई है।

24 जून से 26 जून तक तीन दिन भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में 24 जून से 26 जून तक 72 घंटे भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट के मुताबिक राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली चमकने, बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बौछार और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इसके अलावा राज्य के जनपदों में 3 दिन कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने इस दौरान विशेष एहतियात बरतने की सलाह भी दी है जिसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 23 जून से 26 जून तक राज्य में प्री मानसून की गतिविधियां एक्टिव रहने के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा।

23 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तीव्र बौछार होने तथा झोंकेदार हवाएं चलने के साथ-साथ राज्य के उत्तरकाश, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने 24 जून को रेड अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने बहुत तेज से तेज अधिक तेज बरसात होने तथा झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है तथा राज्य में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बरसात भी हो सकती है।

मौसम विभाग ने 25 जून को भी राज्य के जनपदों में बिजली गिरने बहुत तेज से तेज हवाएं चलने की संभावना के साथ भारी से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग ने तीसरे दिन भी लगातार रेड अलर्ट जारी करते हुए राज्य के जनपदों में तेज से अधिक तेज गति से हवाएं 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के साथ में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करने के चलते लोगों को 24 से 26 जून तक संवेदनशील इलाकों में हल्की से मध्यम भूस्खलन होने की संभावना कुछ स्थानों पर नदी के जल स्तर पर वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 26 – 27 जून तक मानसून की दस्तक देने की संभावना है, जिसके बाद प्रदेशभर में मानसून की गतिविधियां पूरी तरह एक्टिव हो जाएगी।

मौसम विभाग ने कहा है कि, छोटी-छोटी नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों को तथा बस्तियों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहना चाहिए साथ ही उन्होंने बांध प्रबंधन नियंत्रण अधिकारियों को भी आवश्यक एतिहाद उपाय करने की भी हिदायत दी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »