UTTARAKHAND
पैसों से भरा पर्स लौटाकर पेश की मानवता की मिसाल
मध्य प्रदेश से कुछ लड़के जो यमुनोत्री जी दर्शन के लिए जा रहे थे। जिस वाहन से वो जा रहें थें उस गाड़ी में कुछ कमी थी। तो टाफ्टा चैक पोस्ट पर उनकी गाड़ी रोकी गई। गाड़ी में कुछ कमी पाए जाने के कारण वहां के स्टाफ ने उनका चालान कर दिया। चालान करने के दौरान वह अपनी गाड़ी से आगे बढ़ गए। वो अपना पर्स वहींं भूल गए।
वहां ड्यूटी पर अश्विनी चौहान खड़े थे। उन्होंने चालान से उनका नंबर निकाला और उनको फोन करके बुलाया कि आप अपना पर्स यहीं पर भूल गए हैं। फिर उन्होंने उनका पर्स वापस किया। उस पर्स में 22 से 25000 तक की रकम थी। जो अश्वनी चौहान के द्वारा उनको वापस कर दी गई।
इस दौरान हरीश भद्री, प्रदीप भंदवाल, अश्वनी चौहान, विक्रम सिंह, गणेश राजा, मुस्तकीम उपस्थित थें।