चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट तीर्थयात्रियों के लिए खुले

- पांच सौ शिव भक्तों ने किए बाबा भोलेनाथ के मुख दर्शन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
गोपेश्वेर (चमोली) : उत्तराखंड के पंच केदारों में शामिल चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रविवार को सुबह चार बजे ब्रह्ममुहूर्त में खोले गए हैं। इस दौरान मंदिर में पहुंचे करीब 500 शिव भक्तों ने भगवान रुद्रनाथ के मुख के दर्शन कर मनौतियां मांगी।
गौरतलब हो इससे पहले शुक्रवार को शाम छह बजे पनार बुग्याल के हिमखंडों से गुजरते हुई उत्सव डोली शनिवार सायं रुद्रनाथ मंदिर पहुंची। मंदिर में पहले से मौजूद तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान रुद्रनाथ की डोली का फूल-मालाओं से स्वागत किया।
समुद्रतल से 2286 मीटर की ऊंचाई पर सुरम्य बुग्यालों के मध्य रुद्रनाथ मंदिर स्थित है। यहां भोलेनाथ के मुख की पूजा होती है। मंदिर के कपाट खुलने के बाद रुद्रनाथ की अभिषेक पूजा संपन्न हुई।
इस मौके पर रुद्रनाथ के पंडित आशु तिवारी, ओमप्रकाश भट्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप रावत, सुनील चौहान, नगर पालिका सभासद उमेश सती, जयशंकर रतूड़ी, उपेंद्र रावत, उपेंद्र सती, पुष्कर सिंह, मनोज रावत आदि मौजूद थे।