UTTARAKHAND

तीरथ ने ताश के पत्तों की तरह फेंटे आईएएस अधिकारियों के विभाग

24 IAS समेत 30 अफसरों के विभागों में  फेरबदल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  मुख्यमंत्री की कुर्सी सँभालने के बाद बहुप्रतीक्षित फेरबदल को लेकर जो आशंकाएं थी वे अब समाप्त हुई जब मुख्यमंत्री तीरथ ने ताश के पत्त्तों की तरह 24 आईएएस समेत 30 अधिकारियों को फेंट डाला, लेकिन कुछ अधिकारियों को वे नहीं फेंट पाए या यूँ कहें एक पत्ता दूसरे पत्ते पर चपका रह गया, वहीं यह भी चर्चाएं आम हैं कि जो अधिकारी  त्रिवेंद्र सरकार को घुन की तरह खा रहे थे और और वे तीरथ सरकार पर भी घुन की तरह अभी भी चिपके बैठे हैं। इनमें अधिकाँश वे अधिकारी हैं जिन्हे उत्तराखंड के इतिहास और भूगोल तक का पता नहीं लेकिन उन्हें तो चाहिए रौबदार कुर्सी। चाहे वे एनएच घोटाले में चर्चित रहे हों अथवा चार-चार आलिशान अट्टालिकाएं खड़ी करने के माहिर ऐसे अधिकारियों को वे नहीं छेड़ पाए हैं। यानि कि ऐसे अधिकारी मुख्यमंत्री से भी ज्यादा पॉवरफुल दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में कैसे इनसे मुख्यमंत्री के हिसाब के काम करने की उम्मीद की जा सकती है? 
सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सहमति मिलने के बाद कार्मिक विभाग ने यह आदेश किए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से सैनिक कल्याण हटा कर आयुक्त समाज कल्याण और प्रमुख सचिव आरके सुधांशू से खनन वापस लेकर ग्रामीण निर्माण की जिम्मेदारी दी है। प्रमुख सचिव एल फैनई को सैनिक कल्याण सौंपा गया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से महानिदेशक शिक्षा वापस लेकर उनका कद बढ़ाकर खनन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
आदेश के तहत सचिव शैलेश बगोली का हल्का ही रखा है, उनसे परिवहन वापस ले लिया है। सचिव डी सैंथिल पांडियन को कौशल विकास एवं सेवायोजन अतिरिक्त दिए हैं, जबकि नितेश कुमार झा से सिंचाई व लघु सिंचाई वापस ले लिया है। डा. पंकज कुमार पांडेय को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक की नई जिम्मेदारी दी गई है। डा. रंजीत कुमार सिन्हा से कौशल विकास एवं सेवायोजन हटाकर परिवहन, एसए मुरुगेशन से सिडकुल व आयुक्त उद्योग हटाकर सिंचाई व लघु सिंचाई, बृजेश कुमार संत से ग्रामीण निर्माण हटा निदेशक खनन तो चंद्रेश कुमार को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद की नई जिम्मेदारी दी है।
वहीं प्रभारी सचिव वी षणमुगम से सामान्य प्रशासन वापस लेकर नियोजन व निदेशक आडिट, नीरज खैरवाल को उरेडा व विनय शंकर को पांडेय को महानिदेशक (शिक्षा) की अतिरिक्त कार्यभार दिया है। सुरेंद्र नारायण पांडेय से ऊर्जा एवं उरेडा हटाकर आवास आयुक्त, अपर मुख्य प्रशासक, उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण सौंपा है। ये सभी विभाग विनोद कुमार सुमन से वापस लिए हैं।
जबकि अपर सचिव सबिन बंसल से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा आयुक्त व एनएचएम निदेशक हटाकर सिडकुल व महानिदेशक उद्योग, युगल किशोर पंत से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा हटा पर्यटन एवं धर्मस्व व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद, रणवीर सिंह चौहान से परिवहन एवं प्रबंध निदेशक परिवहन, डा.अहमद इकबाल से निदेशक आडिट, सोनिका से पर्यटन, धर्मस्व एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद वापस लिया है। सोनिका को एनएचएम निदेशक व आयुक्त स्वास्थ्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।
वहीं अपर सचिव आशीष कुमार चौहान को परिवहन निगम में प्रबंधक निदेशक, वंदना सिंह को निबंधक सहकारिता की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। पीसीएस व अपर सचिव डा. मेहरबान सिंह बिष्ट से खनन व निदेशक खनन वापस लेकर सिंचाई व लघु सिंचाई दिया है। ये दोनों विभाग उदय राज सिंह से वापस लिए हैं। झरना कामठान से बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सचिव पद वापस लेकर आलोक कुमार पांडेय को दिय है। सचिवालय सेवा संवर्ग के अपर सचिव प्रदीप रावत से अपर सचिव सीएम की जिम्मेदारी लेकर मदन मोहन सेमवाल को दे दी है।
 

 लिस्ट के लिए लिंक —–transfer_list_compressed

 

Related Articles

Back to top button
Translate »