PITHORAGARH

आठ फीट लम्बे गुलदार की खाल के साथ तीन युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। वन्य जीवों की खाल की तस्करी में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बीती रात एसओजी और डीडीहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने खोजा बैंड के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने तीन लोगों को आठ फीट लंबी गुलदार की खाल के साथ पकड़ा है, जबकि एक तस्कर फरार होने में कामयाब रहा।

शुक्रवार देर शाम एसओजी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा और एसएचओ गणेश सामंत के नेतृत्व में एसओजी और डीडीहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने खोजा बैंड के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाकर डीडीहाट की तरफ आ रही मोटर साइकिल संख्या यूके 05बी 0898 की तलाशी ली। जिसमें आठ फीट लंबी गुलदार की खाल बरामद हुई। जिसके बाद उन्होंने देवी विछोना निवासी अजय सिंह, मदकोट निवासी मनोज सिंह और धारचूला निवासी गगन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इनका चौथा साथ भागने में कामयाब हो गया है।

एसएचओ गणेश सामंत ने बताया की अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव जंतु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रैकेट में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। टीम में कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, राजकुमार, अनिल मर्तोलिया, यशपाल मेहता, वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा, उप वनक्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र सती और वन दरोगा जगत सिंह रावल शामिल रहे।

एसएचओ सामंत ने बताया की गुलदार की खाल पहले से ही अजय की देवीबिछोना स्थित दुकान में रखी हुई थी। बिचोलिये की भूमिका में अजय, मनोज और नेपाली गगन खाल को कहीं बाहर छोडऩे जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में गहन पूछताछ की जा रही है। वन जीव जंतुओं की खाल की तस्करी करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »