आठ फीट लम्बे गुलदार की खाल के साथ तीन युवक गिरफ्तार

पिथौरागढ़। वन्य जीवों की खाल की तस्करी में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बीती रात एसओजी और डीडीहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने खोजा बैंड के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने तीन लोगों को आठ फीट लंबी गुलदार की खाल के साथ पकड़ा है, जबकि एक तस्कर फरार होने में कामयाब रहा।
शुक्रवार देर शाम एसओजी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा और एसएचओ गणेश सामंत के नेतृत्व में एसओजी और डीडीहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने खोजा बैंड के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाकर डीडीहाट की तरफ आ रही मोटर साइकिल संख्या यूके 05बी 0898 की तलाशी ली। जिसमें आठ फीट लंबी गुलदार की खाल बरामद हुई। जिसके बाद उन्होंने देवी विछोना निवासी अजय सिंह, मदकोट निवासी मनोज सिंह और धारचूला निवासी गगन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इनका चौथा साथ भागने में कामयाब हो गया है।
एसएचओ गणेश सामंत ने बताया की अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव जंतु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि रैकेट में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना को देखते हुए अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। टीम में कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, राजकुमार, अनिल मर्तोलिया, यशपाल मेहता, वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा, उप वनक्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र सती और वन दरोगा जगत सिंह रावल शामिल रहे।
एसएचओ सामंत ने बताया की गुलदार की खाल पहले से ही अजय की देवीबिछोना स्थित दुकान में रखी हुई थी। बिचोलिये की भूमिका में अजय, मनोज और नेपाली गगन खाल को कहीं बाहर छोडऩे जा रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में गहन पूछताछ की जा रही है। वन जीव जंतुओं की खाल की तस्करी करने वालों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।