CRIME

दिल्‍ली से मसूरी घूमने आये पर्यटकों की कार खाई में गिरने से तीन की मौत एक घायल

  • राहुल रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत गंभीर घायल 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

मसूरी : दिल्ली से मसूरी घूमने आए पर्यटकों की कार धनोल्टी-मसूरी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और आइटीबीपी ने जवानों ने शव और घायलों को खाई से निकाला।

हादसा शनिवार सुबह मसूरी-धनोल्टी रोड पर सुवाखोली से लगभग तीन किमी आगे तम्मूधार मोड पर सुबह करीब साढे पांच बजे हुआ। दिल्ली से आए पर्यटक अपनी आई-टवेंटी कार डीएल-2 सी-एडब्ल्यू 8734 से धनोल्टी जा रहे थे। तीव्र मोड पर कार बैरियर तोड़ते हुए पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा समाई। उसमें चार युवक सवार थे।

कार गिरने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे में कार सवार तीन पर्यटकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सूरज रावत (21) पुत्र मदन सिंह रावत, प्रिंस तंवर (24) पुत्र बिट्टू तंवर व मन्नू सभी निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली के रूप में हुई है। जबकि गंभीर घायल राहुल रावत पुत्र राजेंद्र सिंह रावत, निवासी लक्ष्मी नगर दिल्ली, उम्र 19 साल को देहरादून शिफ्ट किया गया है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »