भाजपा विधायकों के विवाद की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी हुई गठित

- हरिद्वार के दो विधायकों के बीच चल रहे वाक् युद्ध का मामला
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच चल रहे विवाद पर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसके संयोजक प्रदेश महामंत्री व विधायक खजान दास बनाए गए हैं।
बीते एक महीने से भी ज्यादा समय से हरिद्वार के दो विधायकों के बीच चल रहे वाक् युद्ध और उनके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर विवाद समाप्त करने होने के बाद झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा मामले को नैनीताल हाई कोर्ट तक ले जाने और दोनों के बीच मीडिया में की जा रही बयानबाज़ी को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने गम्भीरता से लिया है।
मामले की जांच के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। इसमें प्रदेश महामंत्री व विधायक खजान दास संयोजक मनोनीत किए गए हैं। साथ ही दर्जाधारी राज्य मंत्री विश्वास डाबर व प्रदेश मंत्री कुलदीप कुमार समिति के सदस्य बनाए गए हैं। अध्यक्ष अजय भट्ट ने समिति को निर्देशित किया है कि वह इस मामले की जांच कर यथाशीघ्र अपनी रिपोर्ट दे, जिससे अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।