गंगा में खनन की अनुमति पर मातृसदन के स्वामी शिवानंद का अनशन शुरू
हरिद्वार। जिला प्रशासन की ओर से हरिद्वार के दस नंबर घाट कांगड़ी में खनन की अनुमति पर मातृसदन ने कड़ा एतराज जताया। अनुमति देने के विरोध में मातृसदन ने रविवार से अनशन शुरू कर दिया।
मातृसदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर खनन की अनुमति देकर अपना असली चेहरा दिखा दिया है। अब इसके खिलाफ मातृसदन के संत ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद रविवार से आश्रम में अनशन पर बैठ गए हैं। इस दौरान वे केवल नींबू पानी और नमक ग्रहण करेंगे।
उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यसचिव एस रामास्वामी, प्रभारी सचिव खनन शैलैष बगोली और खनन निदेशक विनय शंकर पांडे को निलंबित नहीं किया जाएगा, उनका अनशन जारी रहेगा। अनशन के बाद भी सरकार ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वे खुद भी अनशन पर बैठ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में खनन के मुद्दे पर सिर्फ मुख्यमंत्री हरीश रावत बयानबाजी करते थे, लेकिन भाजपा की वर्तमान सरकार में खनन के खिलाफ चार लोग बयानबाजी कर रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री, दो कैबिनेट मंत्री और एक विधायक शामिल हैं।