Uttarakhand

जंगल की आग में तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत, एक की हालत गंभीर

देहरादून : उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक में मंगलवार शाम को जंगल की आग में जलकर तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी  मिलते ही फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो हो गयी । देर सायं मिली जानकारी के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घटना पर दुःख जताते हुए जिलाधिकारी उत्तरकाशी को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, शाम को जंगल में अचानक आग भड़क गई। आग इतनी विकराल थी कि वहां से लड़की का आग से जला टुकड़ा डेरे(घर) पर आकर गिर गया। जिससे पूरे घर में आग लग गई। इस दौरान वहां चार बच्चे फंस गए। तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बुरी तरह झुलस गया है।

मंगलवार को भी आग का विकराल रूप देखने को मिला। कालागढ़ वन क्षेत्र की मैदावन रेंज में कार्बेट नेशनल पार्क के कपाट संख्या 26 में आग आग लग गई। यह आग कांडानाला, तैडिया, पांड होते हुए पालपुर, खगसगड़ी और बुगसगड़ी रौलों तक फैल गई। इसके अलावा गढ़वाल वन प्रभाग की दीवा रेंज भी पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई है। कार्बेट पार्क में आग लगने की सूचना पाते ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची।  

वहीँ भिलंगना के मुख्य बाजार घनसाली के ऊपर जंगलों में आग लगने से बैरियर चौक और तिलवाड़ा मार्ग पर पत्थर और पेड़ गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। खतरे को देखते हुए पुलिस और वन कर्मियों को दुकानें बंद कर कुछ देर तक ट्रैफिक रोकना पड़ा।

उत्तरकाशी में मंगलवार को जंगलों की आग कुटेटी देवी कालोनी एवं उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग तक पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि वन कर्मियों एवं दमकल के जवानों ने भारी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। इस सीजन में जिले में अभी तक डेढ़ सौ हेक्टेयर से अधिक जंगल स्वाह हो चुके हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »