Uttarakhand

बड़ी खबर : इस अधिकारी को दिया गया पशुपालन निदेशक का प्रभार

देहरादून : अपर निदेशक, मुख्यालय डा० नीरज कुमार सिंघल को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक निदेशक, पशुपालन, उत्तराखण्ड का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है।

इसके लिए डा० सिंघल को कोई अतिरिक्त वेतन/ कार्य भत्ता आदि देय नहीं होगा।

उधर, डा० नीरज सिंघल ने आज पूर्वाह्न में निदेशक का प्रभार ग्रहण कर लिया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »