CAPITAL
संतुलित व समावेशी है केंद्र का यह आम बजट : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
-
मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक की संकल्पना को दर्शाता बजट
-
बजट में 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की रूपरेखा
-
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दी केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को बधाई
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पूंजीपतियों के दबाव में 44 कानूनों को 4 कानूनों में चाहते हैं बदलना : हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्वीट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण जी का बजट भाषण सुना। निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 44 के करीब श्रम कानूनों के स्थान पर केवल चार कानून अस्तित्व में रहेंगे। देश के पूंजीपति पिछले 15 वर्षों से इस कार्य के लिए दबाव पैदा कर रहे थे। हम जैसे लोग जिन्होंने श्रम सुरक्षा के लिए और श्रमिक सुरक्षा के लिए अपना जीवन अर्पित कर दिया, ये कानून श्रमिकों के लंबे संघर्ष के प्रतीत हैं और नरेंद्र मोदी जी अंबानी, अदानी जैसे पूजीपतियों के संकेत पर 44 कानूनों को 4 कानूनों में बदलना चाहते हैं। ये पहला तोहफा है जो मोदी सरकार ने मजदूरों को, श्रमिकों दिया है। क्या यह तोहफा मेरे श्रमिक भाइयों आप स्वीकार करेंगे।