Uttarakhand

ये बजट भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार बनेगा: प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत

This budget will become the basis of India’s strong economy: State spokesperson Prakash Rawat

आज पेश किये गये बजट पर चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि केन्द्र की सरकार ने इस बजट में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास को सार्थक करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि ये बजट भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार बनेगा व विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर भारत को और अधिक शक्ति प्रदान करने का कार्य करेगा।

IB ने खोला नौकरी का पिटारा। 1675 पदों पर भर्तियां! ऐसे करें आवेदन

बजट में मध्यम आर्य वर्ग को आम कर में दी गयी राहत व वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओ, किसानो के लिए दिये गये प्रावधानों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बजट सर्वस्पर्शी, सर्वग्राही है व देश की प्रगति में लाभकारी सिद्ध होगा। कृषि से जुड़े स्टार्ट अप्स को प्राथमिकता देना किसानो के साथ-साथ युवा उद्यमियों के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा।

बड़ी खबर : पेपर लीक मामले में CBI ने 7 राज्यों में मारे छापे

स्वास्थ्य के क्षेत्र में नये नर्सिंग कालेजों की स्थापना, चिकित्सा अनुसंधान को प्रोत्साहित करने की योजना से स्वास्थ्य सेवाए सर्वसुलभ होने के साथ-साथ, आम जनमानस को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की मंशा को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। आज का बजट आम जनमानस के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के संकल्प को दर्शाता है।

प्रकाश रावत
प्रदेश प्रवक्ता
भाजपा उत्तराखंड

Related Articles

Back to top button
Translate »