COVID -19UTTARAKHAND

राज्य में कोरोना संक्रमितों के 658 मामले सामने आए, 12 की मौत

कुल पॉजिटिव केस की संख्या 26,094 पहुंची
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । राज्य में मंगलवार को कोरोना के 658 नए केस सामने आए। सबसे ज्यादा देहरादून में 248 केस मिले। 12 लोगों की मौत हुई। इसमें एक मौत देहरादून में 20 वर्षीय युवक की भी हुई। कोरोना पॉजिटिव मौत का आंकड़ा 360 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 24 केस अल्मोड़ा, 14 बागेश्वर, छह चमोली, 23 चंपावत, 248 देहरादून, हरिद्वार 82,  नैनीताल 112, पौड़ी 9, पिथौरागढ 16, 11 रुद्रप्रयाग, 33 टिहरी, 56 यूएसनगर और 24 केस उत्तरकाशी में सामने आए।
कुल पॉजिटिव केस की संख्या 26,094 पहुंच गई है। रिकवरी 17473 मरीजों की हुई। 8184 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं। 8655 जांच को भेजे गए। 13797 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में डबलिंग रेट 23.15 दिन पहुंच गया है। रिकवरी रेट 66.96 प्रतिशत पहुंच गया है। संक्रमण दर 5.82 प्रतिशत पहुंच गई है। मंगलवार को 12 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई। इसमें दो मरीज ऋषिकेश एम्स, चार दून अस्पताल, एक महंत इंद्रेश अस्पताल, दो सुशीला तिवारी हल्द्वानी और तीन मरीजों की बेस अस्पताल श्रीनगर में मौत हुई।

Related Articles

Back to top button
Translate »