DEHRADUNUttarakhand

आज पहाड़ के तीन जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की जताई संभावना: मौसम विभाग

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में आएगा बदलाव

3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान-मौसम विभाग

उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना

देहरादून : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज़ बदलता रहता है। उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज रिमझिम बूंदाबांदी की संभावना है वहीं कल पहाड़ की ऊंची चोटियों में हल्की बारिश व बर्फबारी के साथ ही कहीं कहीं ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं। हल्की बारिश और बर्फबारी के अलावा आगामी 17 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मौसम में आंशिक बदलाव के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए रहेंगें धूप और बादलों की आंख- मिचौली के बीच कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है जिससे अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कल बुधवार को चोटियों पर हल्के हिमपात के आसार जताए हैं। आसपास के क्षेत्र में हल्की वर्षा हो सकती है। जिससे पारे में गिरावट आने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »