POLITICSUTTARAKHAND

भाजपा की करनी और कथनी में बड़ा अंतर, सरकार बस लीपापोती कर रही – हरीश रावत

रिपोर्ट -मुकेश कुमार – हल्द्वानी – पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार का काम बस लीपापोती करने का है। इस सरकार का जनता को गुमराह करना अच्छे से आता है और ये लोग जो कहते हैं वो कर नहीं पाते।

Uttrakhand : नदी में डूबते भाई को बचाने नदी में कूदी बहन, पुलिस ने बरामद किए दोनो के शव

उन्होंने कहा कि हर फ्रंट पर सरकार फेल हो रही है। आए दिन नए घोटाले सामने आ रहे हैं अभी एक नया घोटाला स्किल डेपलपमेंट को लेकर सामने आ रहा है कि किस तरह फर्जी आधारकार्ड बनाकर छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण दे दिया गया और अकेले कोरोना काल में करीब 55 हजार छात्रों को प्रशिक्षण दे दिया गया जिसकी जांच की जानी चीहए। यह घोटाला करीब 700 करोड़ का है, उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले सहित पूर्व लंबित मामलों की शीघ्र जांच करानी चाहिए। उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड के सवाल पर कहा कि अलग-अलग राज्यों में अलग होना गले से नीचे नहीं उतर रहा, झूठे आंकडे देने में भाजपा नंबर 1 है।

Related Articles

Back to top button
Translate »