UTTARAKHAND
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हुई छट महापर्व की पूजा।
देवभूमी मीडिया ब्यूरो – उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार नगरी खासतौर पर छठ के रंग में सराबोर नजर आई। छठ मैया के गीत गाते हुए और दीप जलाकर पूर्वांचल की हजारों व्रती महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।
सोमवार को हजारों महिलाएं और पुरुष गंगा घाटों की तरफ उमड़े और तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न हुआ। सुबह घाटों पर जमकर आतिशबाजी की गई। देहरादून में टपकेश्वर मंदिर, रायपुर, मालदेवता, नंदा की चौकी सहित कई जगहों पर पूजा के लिए घाट पर यहां छठ की अनूठी छटा देखने को मिली।
तो प्रदेश भर में भव्य पंडाल सजाए गए। हरकी पैड़ी के साथ-साथ ऋषिकेश त्रिवेणी घाट, प्रेम नगर आश्रम घाट, ज्वालापुर के दुर्गा घाट, सीता घाट, वाल्मीकि घाट पर छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया।