AGRICULTURECHAMOLIUTTARAKHAND
बंद रहेगी फूलों की घाटी, जानते है पूरी खबर…….

बता दे की विश्व धरोहर फूलों की घाटी अगले तीन दिनों तक पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। तो पार्क प्रशासन ने मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह निर्णय लिया है।तो वही विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी के दीदार के लिए पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है।तो अभी तक रिकॉर्ड 19852 पर्यटक फूलों की घाटी के दीदार के लिए पहुंचे हैं। फूलों की घाटी 31 अक्तूबर को बंद हो जाएगी। तो फूलों की घाटी में इस बार पर्यटकों की पूरे सीजन में चहल-पहल बनी रही। बता दे की एक जून को घाटी पर्यटकों के लिए खोल दी गई थी।