TOURISMUTTARAKHANDweather

उफनती लहरों के बीच राफ्टिंग का रोमांच……..

बता दे की शुक्रवार को दिनभर हुई बारिश के बावजूद भी मुनिकीरेती क्षेत्र में करीब 800 पर्यटकों ने गंगा में राफ्टिंग का लुत्फ उठाया। तो मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित आसपास के प्रदेशों से राफ्टिंग करने के इरादे से पहुंचे पर्यटकों ने गंगा की उफनती लहरों में राफ्टिंग के रोमांच का लुत्फ उठाया।

और रफ्टिंग एसोशिएशन के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि करीब 800 से अधिक पर्यटकों को राफ्टिंग कराई गई, जबकि बृहस्पतिवार को भी करीब 500 से अधिक पर्यटक गंगा में राफ्टिंग के लिए पहुंचे थे।तो बुधवार रात्रि से लगातार बारिश जारी है, जिससे गदेरों के साथ ही गंगा भी उफान पर पहुंच गई है, लेकिन बौछार के साथ दिनभर की बारिश भी रोमांच का शौक रखने वाले पर्यटकों के हौसले को डिगा नहीं पाई।

बता दे की गंगा का जलस्तर कम होने के बाद शिवपुरी से भी राफ्टिंग का संचालन शुरू किया जाएगा। तो राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। बीते दो दिनों से खराब मौसम के कारण भी राफ्टिंग व्यवसाय में कमी आई है। तो नवरात्रि के बाद राफ्टिंग के कारोबार में इजाफा होने की उम्मीद

Related Articles

Back to top button
Translate »