CHAMOLI

उर्गम घाटी ने किया लोकसभा चुनाव बहिष्कार का निर्णय

  • सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षकों की मांग को लेकर होगा चुनाव बहिष्कार!

प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सेब और राज़मा के उत्पादन के लिए चमोली जिले के सीमान्त इलाके हेलंग की बायीं तरफ की उर्गम घाटी ने भी चुनाव बहिष्कार का एलान किया। प्रधानों ने एसडीएम को चुनाव बहिष्कार के निर्णय का ज्ञापन सौंपा। आजादी के बाद से अब तक एकअदद सड़क की वाट जोह रहे सीमांत विकास खंड जोशीमठ के दूरस्थ गाॅव डुमक,कलगोठ, लाॅजी, पोखनी, पल्ला ,किमाणा , जखोला के ग्रामीण पहले ही चुनाव बहिष्कार का निर्णय ले चुके थे। अब उर्गम धाटी के ग्राम पंचायत भेंटा, भर्की, उर्गम व देवग्राम ने भी चुनाव बहिष्कार का एलान कर दिया है। उर्गम घाटी से यहाॅ पंहुचे उर्गम के प्रधान हरीश परमार व भेंटा के प्रधान लक्ष्मण सिह नेगी ने एसडीएम जोशीमठ को ज्ञापन सौंप कर चुनाव बहिष्कार के निर्णय की जानकारी दी।

दरसअल आजादी के सत्तर वर्षो के बाद प्रकृति की अनमेाल धरोहर उर्गम घाटी तक सड़क तो पंहुची लेकिन यह सड़क जानलेवा बनी हुई हैं। हेलंग के बाद तीन किमी तक की सडक की स्थिति बेहद खतरनाक है और इसपर कई बार जानलेवा दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन और प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इस तीन किमी के मार्ग को दुरस्त करने का आग्रह किया गया लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नही दिया। इलाके के लोगों का मानना है कि अब चुनाव बहिष्कार ही एकमात्र विकल्प रह गया हैं।

गौरतलब हो कि उर्गम घाटी में पंच  बदरी मे से एक ध्यान बदरी व पंच केदारों मे एक कल्पनाथ भगवान का पौराणिक मंदिर है। जो बारह महीनों खुले रहते है। लेकिन शीतकालीन यात्रा व विंटर डिस्टेनेशन बनाने का दावा करने वाला उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद् और गढ़वाल मंडल विकास निगम उर्गम घाटी की सदैव से ही उपेक्षा करते आ रहे हैं।

चुनाव बहिष्कार की सूचना के लिए एसडीएम को दिए गए ज्ञापन मे कहा गया है कि हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग के किमी एक से तीन तक की सडक का तत्काल दुरस्त किया जाय,ल्यारी से कल्पेश्वर तक की सडक का निर्माण किये जाने, हेलंग-उर्गम 12किमी सडक को आरटीओ से संस्तुत कराने, सलना से भेटा-भर्की चक उर्गम पीएमजीएसवाई के तहत स्वीकृत 17किमी सडक निर्माण का कार्य शीध्र शुरू कराने, उर्गम घाटी के खवाला मे निर्माणाधीन पुल जिस पर विगत छ माह से कार्य बंद पडा है शीध्र कार्य शुरू कराने और पुल निर्माण तक आवाजाही की वैकल्पिक ब्यवस्था कराने, जीआईसी उर्गम मे शिक्षको की नियुक्ति कराने, तथा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  उर्गम मे चिकित्सको की नियुक्ति कराने की मांग की गई है।

एसडीएम को दिए गए ज्ञापन मे भर्की के प्रधान/प्रधान संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नेगी,,उर्गम के प्रधान हरीश परमार, व पैनी के प्रधान लक्ष्मण सिंह विष्ट आदि के हस्ताक्षर है।

Related Articles

Back to top button
Translate »