देवभूमि मीडिया ब्यूरो – न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह ने आदि पुरुष फिल्म के निर्माता ओम राउत, अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच पर परिवाद दर्ज कर लिया। तो कोर्ट ने परिवादी के बयान के लिए 27 अक्तूबर की तिथि नियत की है।दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से कोर्ट में परिवाद दाखिल किया कि पांच अक्तूबर को ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ।
Contents
देवभूमि मीडिया ब्यूरो – न्यायिक मजिस्ट्रेट आशुतोष सिंह ने आदि पुरुष फिल्म के निर्माता ओम राउत, अभिनेता प्रभास, सैफ अली खान समेत पांच पर परिवाद दर्ज कर लिया। तो कोर्ट ने परिवादी के बयान के लिए 27 अक्तूबर की तिथि नियत की है।दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह के माध्यम से कोर्ट में परिवाद दाखिल किया कि पांच अक्तूबर को ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ।अभिनेता प्रभास राम, कृति सेनन सीता, सैफ अली खान रावण व देवदत्त गजानन नागे हनुमान की भूमिका में हैं। तो फिल्म के माध्यम से वे रावण के कृत्य को जायज ठहराएंगे। इससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। इस फिल्म से देश की एकता, अखंडता प्रभावित हो सकती है।