UTTARAKHAND

सरखेत में मलबा हटते ही दिखी जमींदोज हुए मकान की छत

देहरादून के सरखेत में हुई अतिवृष्टि के बाद भारी तबाही मची। इस दौरान एक मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया। जिसकी खोजबीन के लिए एनडीआरएफ की टीम लगातार प्रयास कर रही थी। सोमवार को घंटों की मेहनत के बाद मलबा हटते ही आखिरकार मकान की छत दिख ही गई। जिससे अब मकान में दबे लोगों के मिलने की उम्मीद भी जग गई है।
सरखेत गांव के अंतिम छोर में जहां अतिवृष्टि हुई, वहां शनिवार से राहत और बचाव कार्य चल रहे हैं। यहां जमींदोज हुए मकान में एक ही परिवार के पांच लोगों के दबे होने की भी आशंका है। मकान के गहरे मलबे में दबे होने के कारण एनडीआरएफ को भी बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है।
एनडीआरएफ की मांग पर रविवार देर शाम को यहां एक पोकलेन मशीन को खोदाई कार्य पर लगाया गया था। सोमवार दोपहर दो पोकलेन मशीनों से यहां पर खोदाई कराई गई। मशीन से करीब 20 मीटर की दूरी से मकान तक पहुंचने के लिए खोदाई का कार्य चल रहा है।
सरखेत में मलबा हटाती टीम
दोपहर बाद इस मकान की छत का कुछ हिस्सा नजर आया। देर रात तक यहां मशीनों से खोदाई चलती रही। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बताया कि पोकलैन मशीन से खोदाई के दौरान दबे हुए मकान की छत का कुछ हिस्सा नजर आया है। मलबा ज्यादा है इसलिए बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। उम्मीद है कि मंगलवार को दबे हुए मकान का अधिकांश हिस्सा मिला जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »