EXCLUSIVE

नकाब हटा तो सामने आया असली सच!

द गैंग आफ उत्तराखंड

निजी स्वार्थों की खातिर पहाड़ के भोले लोगों को बनाया जा रहा था मोहरा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया में चलाए जा रहे अभियान के सच का देवभूमि मीडिया ने खुलासा किया तो पहाड़ के आम अवाम की समझ में आ गया कि आखिर कौन है जो अपने स्वार्थों की पूर्ति न होने पर उन्हें गुमराह कर रहा है। नतीजा यह है कि गैंग आफ उत्तराखंड खुद ही छिन्न-भिन्न हो रहा है।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड राज्य के खलनायक के तौर पर पेश करने का एक अभियान चल रहा है। इसके पीछे चंद लोगों का शातिर दिमाग है। इनमें से एक-दो ऐसे भी हैं, जो चाहते हैं कि सरकार उनके इशारों पर नाचती रही। पहाड़ का आम अवाम इस साजिश को समझ नहीं पाया। उसे लगा कि इससे बड़ा उत्तराखंड का हितैषी आखिर कौन हो है। देवभूमि मीडिया ने इसकी गहनता से पड़ताल की और ऐसे तत्वों का खुलासा किया।

इसके बाद तो लोगों ने इस गैंग की जमकर बखिया उधेड़ी। गैंग ने बौखलाहट में एक तस्वीर तैयार कर सोशल मीडिया में जारी की और बताया कि यह है वो गैंग। इसके बाद इस तस्वीर में शामिल कई लोगों ने सीधे तौर पर खरी-खोटी सुनाई। तमाम लोगों ने खुद को इस अभियान में जबरन शामिल करने पर गहरी आपत्ति जताई है । कई लोगों ने इस कथित गैंग के अहम किरदारों का तमाम कच्चा चिठ्ठा भी जनता के सामने रख दिया और बताया कि ये किस तरह से अपने निजी स्वार्थों की खातिर मुख्यमंत्री को खलनायक साबित करके उन्हें हटाने की मुहिम चला रहे हैं। एक अहम किरदार ने तो खुलकर लिखा कि इतने मुख्यमंत्रियों को तो वो नाकों चने चबवा चुका है वो। अब मौजूदा मुख्यमंत्री का बारी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »