UTTARAKHAND
कर्मचारियों की समस्याओं का नियत समय पर होगा समाधान ।

देवभूमी मीडिया ब्यूरो—प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान संबंधित विभागाध्यक्ष करेंगे। समस्याओं और उनके समाधान की समीक्षा हर तीसरे महीने में विभागीय सचिव भी करेंगे।
बता दें कि उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति ने पांच नवंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मुद्दा उठाया था कि, विभागों में गठित शिकायत निवरण समिति की समयबद्ध बैठक हो, ताकि कर्मचारियों की समस्याओं का नियत समय पर समाधान होता रहे।
तो सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी विभागों की शिकायत निवारण समिति की बैठक विभागाध्यक्ष प्रत्येक माह में करेंगे। इसमें समस्याओं का समाधान करना होगा। विभागों के सचिव हर तीसरे महीने समस्याओं और उसके निस्तारण की समीक्षा करेंगे।