NATIONAL

राष्ट्रपति ने सपरिवार किये भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन

  • बाबा केदार के दर्शन करने वाले रामनाथ कोविंद देश के चौथे राष्ट्रपति

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के दर्शन किये। रामनाथ कोविंद केदार बाबा के दर्शन करने वाले देश के चैथे राष्ट्रपति बन गए। आधा घंटे से अधिक समय तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाबा केदार के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल डाॅ केके पाॅल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ ही पत्नी एवं भाई भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार प्रातः लगभग सात बजकर छप्पन मिनट पर वायु सेना के एमआई 17 हेलिकाॅपटर से केदारनाथ मंदिर के पीछे बने हेलीपैड पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने एटीवी वाहन के जरिए केदारपुरी का भ्रमण किया और उसके बाद केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। लगभग बीस मिनट तक उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और बाबा केदार का रूद्राभिषेक किया।

इस अवसर पर श्री बद्री-केदार मंदिर समिति ने राष्ट्रपति को पारम्परिक पकवान रोट और अरसे रिगांल की टोकरी में भेंट किये। इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केदारनाथ के मुख्य पुजारी तथा अन्य तीर्थ पुरोहितों से केदारनाथ के बारे में जानकारी भी ली। जिसके बाद राष्ट्रपति बद्रीनाथ के लिए रवाना हो गए। वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित भगत प्रसाद बगवाडी़ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की पूजा-अर्चना सं

पंन कराई। इस अवसर पर गढवाल आयुक्त दिलीप जावलकर, डीआईजी पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक पीएनमीना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

वहीँ अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति बारह ज्योतिर्लिंग में से एक श्री केदारनाथ जी के दर्शन करने के बाद वायु सेना के विमान से सुबह 11.15 बजे माणा स्थित सेना के हैलीपैड पहुॅचे। इसके बाद राष्ट्रपति 11.45 बजे बद्रीनाथ मंदिर पहुॅचे, जहाॅ उन्होंने लगभग 20 मिनट तक भगवान बदरी विशाल की विधिवत् पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली एवं समृद्वि की कामना की।
भगवान बद्रीनाथ धाम में अखण्ड ज्योति के दर्शन व पूजा अर्चना करने के उपरान्त राष्ट्रपति श्री कोविंद को राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भगवा
न बद्रीनाथ का प्रतीक चिन्ह, शाॅल एवं रिंगाल की टोकरी में भगवान बदरीनाथ का प्रसाद भेंट किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी रा
ष्ट्रपति श्री कोविंद को स्मृति चिन्ह् भेंट किया। भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने खुशी जाहिर की तथा लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
 
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर माणा स्थित सेना के हैलीपैड से लेकर पूरे धाम में सुरक्षा के कडे इंतजाम किये गये थे। विगत तीन दिनों से हो रही लगातार बारीस व भारी ठंड के बीच प्रशासन ने राष्ट्रपति के दौरे में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नही छोडी थी तथा सभी व्यवस्थायें चाक-चैबद रखी गयी थी।
इस अवसर पर डीआईजी श्री ए.आर. चैहान, सेना ब्रिगेडियर ई.गोविन्द, जिलाधिकारी श्री आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक सुश्री तृप्ति भट्ट, मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी श्री बीडी सिंह आदि मौजूद थे

इस अवसर पर गढवाल आयुक्त दिलीप जावलकर, डीआईजी पुष्पक ज्योति, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक पीएनमीना सहित अन्य अधिकारी एवं  नागरिक उपस्थित थे।

  • दो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को एटीबी वाहन से केदारपुरी की सेर करा चुके हैं हवलदार देवेन्द्र
  • आपदा के बाद से केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की कर रहे हैं देखरेख-राष्ट्रपति ने देवेन्द्र से जाने केदारपुरी के हाल

रुद्रप्रयाग । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब एटीबी वाहन में बैठे थे तो वह एटीबी वाहन के चालक हवलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट से केदारनाथ के बारे में जानकारी ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने हवलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट से केदारनाथ में आपदा के बाद हुये कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही मंदिर के पीछे सुरक्षा दीवार पर बनाये गये चित्रों और कार्यों की सराहना की।

आपकों बता दें कि इससे पूर्व हवलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी एटीबी वाहन से हेलीपैड से केदारनाथ तक पहुंचा चुके हैं। साथ ही आपदा के बाद से लगातार केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों की देख कर रहे हैं।  दरअसल, केदारनाथ हेलीपैड पर लैंड करने के बाद राष्ट्रपति सेफ हाउस तक लगभग पचास मीटर पैदल चले। जिसे बाद वह अपनी पत्नी के साथ एटीबी वाहन में सवार हो गये। इस बीच उन्होंने एटीबी वाहन चला रहे सेना के हवलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट से केदारपुरी के बारे में अनेक जानकारियां जुटाई।

राष्ट्रपति ने देवेन्द्र सिंह आपदा के बाद केदारपुरी में हुये कायों के बारे में जानकारी ली। साथ ही यह भी पूछा कि केदारनाथ में कितने लोग काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर के पीछे सुरक्षा दीवार पर बनाये गये चित्रों की जमकर सराहना की। जब हवलदार देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि केदारनाथ में सभी धर्मों और समुदायों के लोग पुनर्निर्माण कार्य में लगे हुये हैं तो राष्ट्रपति यह सुनकर काफी खुश हुये। राष्ट्रपति ने कहा कि सबको साथ मिलकर कार्य करना चाहिये। यह बहुत अच्छी बात है।

आपको बता दे कि देवेन्द्र सिंह बिष्ट भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात हैं और आपदा के बाद से लगातार केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों में जुटे हुये हैं। इससे पूर्व देवेन्द्र सिंह बिष्ट एटीबी वाहन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भी एटीबी वाहन से केदारपुरी की सेर करा चुके हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »