DEHRADUNUTTARAKHAND

बड़ी ख़बर : डिप्टी कमिश्नर से मोबाइल लूटने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, लूटा गया मोबाइल बरामद

डिप्टी कमिश्नर से मोबाइल लूटने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, लूटा गया मोबाइल बरामद

उत्तराखंड।

राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर से मोबाइल छीनने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया आईफोन, घटनाक में प्रयुक्त बाइक और एक अन्य व्यक्ति से लूटा मोबाइल बरामद किया है।

राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर से मोबाइल छीनने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया आईफोन, घटनाक में प्रयुक्त बाइक और एक अन्य व्यक्ति से लूटा मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक शौक पूरा करने के लिए मोबाइल लूटते थे।

राज्य कर विभाग में डिप्टी कमिश्नर और मेट्रोपोलिस कॉलोनी निवासी रजनीश यशवस्थी से 13 जनवरी की शाम कलक्ट्रेट परिसर मे इवनिंग वॉक करते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने हाथ से आईफोन छीन लिया था। यह घटना डीएम आवास रोड पर स्थित आलिव ग्रीन रेस्टोरेंट के पास मोड़ पर घटी थी। मोबाइल में रजनीश का डिजिटल डेटा, सूचनाएं और शासकीय प्रपत्र की प्रतियां थी। घटना के बाद पुलिस ने कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इन फुटेजों के आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ ही अभियुक्तों को चिन्ह्ति किया था।

Related Articles

Back to top button
Translate »