POLITICS
पूर्व सीएम हरीश रावत के गैरसैंण दौरे के मायने
रावत समर्थक हरीश रावत की मुहिम को सरकार देहरादून छोड़ों दे रहे हैं नाम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
हरीश रावत मीडिया मीनिया के शिकार : बंशीधर भगत
देहरादून। रावत की गैरसैंण यात्रा को भाजपा ने मीडिया में छपने की अकुलाहट मात्र करार दिया। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने रविवार को प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि रावत को किसी ने किसी बहाने खुद को मीडिया में दिखाने की आदत है।उन्हें मीडिया मीनिया हो चुका है। इसके लिए वो अक्सर कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। भले ही उसका औचित्य हो या न हो। रावत की गैरसैंण यात्रा भी केवल मीडिया कवरेज पाने की लालसा से कीक जा रही यात्रा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं। गैरसैंण में जो विकास कार्य होने हैं, वो वहां लगातार हो रहे हैं।
देहरादून : गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी का मुद़दा एक बार फिर गरमाने जा रहा है। नौ अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत गैरसैंण जा रहे हैं। रावत का कहना है कि सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा 15 सितंबर तक ग्रीष्मकाल रहता है। इसलिए समय आ गया है कि गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी के दर्शन कर ही लिए जाएं।
राजधानी के नाम पर सरकार को घेरने के लिए रावत ने दिन भी बेहद खास चुना है। नौ अगस्त 1942 को देश में अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़़ो आंदोलन की शुरूआत हुई थी। रावत समर्थक रावत की मुहिम को सरकार देहरादून छोड़ों नाम दे रहे हैं। मालूम हो कि सरकार इस साल चार मार्च को गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की।
https://www.facebook.com/Harishrawatcmuk/posts/1607912352716666