COVID -19

76 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर ताज होटल सहित दून की नेहरू कॉलोनी का मकान न. 144 हुआ सील

जिला प्रशासन करेगा आवश्यक सामग्री की आपूर्ति 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टिहरी जिला प्रशासन ने जहां कौड़ियाला -ऋषिकेश मार्ग पर स्थित होटल ताज को तीन दिन के लिए सील कर दिया है, वहीं देहरादून जिला प्रशासन ने नेहरू कॉलोनी के मकान नंबर 144 को भी सील कर दिया है। 
गौरतलब हो ऋषिकेश के पास स्थित ताज होटल में 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन ने  एहतियाती कदम उठाते हुए होटल को तीन दिन के लिए बंद कर है। संक्रमण पर टिहरी-गढ़वाल एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि होटल को सैनिटाइज कर तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 
वहीँ जिला प्रशासन देहरादून ने नेहरू कॉलोनी के मकान नंबर 144 को संक्रमण की दृष्टि से लॉक डाउन घोषित कर दिया है। इस आदेश के बाद अभी लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।  

Related Articles

Back to top button
Translate »