AGRICULTUREHEALTH NEWSWorld News
दुनियाभर में मछलियों की खपत बहुत तेजी से बढ़ी
खाद्य और कृषि संगठन ने अपनी रिपोर्ट में ये तथ्य पेश करते हुए टिकाई मत्स्य प्रबन्धन की ज़रूरत पर ज़ोर दिया
विश्वभर में मछलियों की खपत प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष बढ़कर साढ़े 20 किलोग्राम हो गई है, जिसके 2030 तक प्रति व्यक्ति एक किलोग्राम तक वृद्धि के आसार
वर्ष 2030 में दुनियाभर में कुल मछली उत्पादन 20 करोड़ 40 लाख टन तक बढ़ जाएगा, जो कि वर्तमान की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत ज़्यादा होगा
दुनिया भर में इन्सानों के भोजन में मछलियों की खपत वर्ष 2018 में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुँच गई थी और आने वाले दशक के दौरान इसमें और भी ज़्यादा वृद्धि होने का अनुमान है। खाद्य और कृषि संगठन ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में ये तथ्य पेश करते हुए टिकाई मत्स्य प्रबन्धन की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है. इसे सोफ़िया रिपोर्ट कहा जाता है।
विश्व में मछलियों व जल कृषि की स्थिति पर ताज़ा जानकारी देने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2030 में दुनियाभर में कुल मछली उत्पादन 20 करोड़ 40 लाख टन तक बढ़ जाएगा, जोकि मौजूदा समय की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत ज़्यादा होगा।
जल कृषि या मछली पालन भी मौजूदा 82 टन के स्तर को पार कर जाएगा, जोकि एक नया रिकॉर्ड होगा।
संयुक्त राष्ट्र समाचार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार खाद्य व कृषि संगठन के महानिदेशक क्यू डोन्गयू का कहना है, “मछलियों और उनके उत्पादों को पृथ्वी पर ना केवल सबसे स्वस्थ खाद्य पदार्थों में गिना जाता है, बल्कि ये भी समझा जाता है कि प्राकृतिक पर्यावरण पर उनका सबसे कम असर पड़ता है।”
🎣The fisheries & aquaculture sector has a growing role in providing 👇
🔹Food
🔹Nutrition
🔹EmploymentYet, how do we ensure it's sustainable?
Check out our State of the World Fisheries & Aquaculture 2020 report👉 https://t.co/JvuNlw3orb#SOFIA2020 #WorldOceansDay pic.twitter.com/aMQ5w19aj9
— Food and Agriculture Organization (@FAO) June 8, 2020