भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 या समानता के अधिकार का उल्लंघन
खण्डपीठ ने 23 मार्च 2020 को मामले में सभी पक्षकारों को सुनने के बाद निर्णय रखा था सुरक्षित
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
High Court has declared provisions of Uttarakahnd Former Chief Ministers Facility Act 2019 ultra virus. Dr Kartikey Hari Gupta Counsel of the petitioners RLEK told that Honble Court has declared Section 4 A And its Explainantion along with Section 4 C and Section 7 in violation of Article 14 of the Constitution of India. Court has further held that the provisions of Act are in violation of the doctrine of separation of powers. Court has found the Act also in violation of Article 202 to 207 of the Constitution of India. Our petition has been allowed. As an effect all the respondents are liable to pay the market rent and State is liable to calculate the money spent for all other facilities given to them as Ex Chief Ministers of the State and recover the same.
– Advocate . Kartikeye
नैनीताल : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवास भत्ते सहित अन्य सुविधाओं पर हुए खर्च के मामले पर रुलक संस्था की जनहित याचिका पर महत्वपूर्ण फैसला देते हुए जहां उत्तराखंड सरकार को झटका दिया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाओं व भत्तों का बकाया बाजार दर भुगतान करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने पूर्व सीएम को सुविधा पर खर्च माफ करने के सरकार के मई 2019 में पारित अधिनियम को असंवैधानिक करार देते हुए निरस्त कर दिया है।
याचिकाकर्ता रूलक संस्था के अधिवक्ता डॉ कार्तिकेय हरि गुप्ता वकील ने बताया कि कोर्ट ने अधिनियम को भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 या समानता के अधिकार का उल्लंघन करार दिया है। अधिनियम धारा सात के प्रावधान को भी गलत करार दिया है। जिसमें सरकार ने पिछले फैसले के प्रावधान काे लागू नहीं करने का निर्णय लिया था। यही आधार मानते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को झटका देते हुए राज्य सरकार से उनसे आवास भत्ता और अन्य सुविधाओं पर हुआ खर्च वसूलने के आदेश दिए हैं।
जानिए किस पूर्व मुख्यमंत्री पर कितना है बकाया
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पर 40.95 लाख, मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी पर 46.59 लाख, विजय बहुगुणा पर 37.50 लाख, भगत सिंह कोश्यारी पर 47.57 लाख तथा एनडी तिवारी पर सर्वाधिक 1.12 करोड़ रुपये बकाया है।