राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 1537 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 755 लोग ठीक हो गए
मंगलवार को मिली रिपोर्ट में देहरादून का एक पुलिस कर्मी भी कोविड-19 पॉजिटिव
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मंगलवार नए कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े
टिहरी – 43
देहरादून – 07
पिथौरागढ़ – 07
हरिद्वार – 04
पौड़ी – 04
रुद्रप्रयाग – 04
नैनीताल – 04
बागेश्वर – 03
अल्मोड़ा – 01
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 126 मामले सामने आए। इनमें 77 मामलों की जानकारी मंगलवार दोपहर को जारी बुलेटिन में दी गई थी, वहीं 49 नये मामलों के बारे में रात नौ बजे जारी सूचना में दी गई।
देहरादून में एक पुलिस कर्मी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 1537 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 755 लोग ठीक हो गए। राज्य में कोरोना के 762 केस एक्टिव हैं।
राज्य में कोविड-19 के मरीजों का रिकवरी रेट 50.33 फीसदी हो गया है। वहीं अभी तक कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन इनमें से 9 की मृत्यु की वजह कोरोना संक्रमण नहीं है, जबकि एक की मृत्यु का कारण पता नहीं लगाया जा सका। वहीं तीन अन्य की मृत्यु की वजह अभी पता नहीं चल पाई।
उत्तराखंड में अभी तक लिए गए सैंपलों में से 4.45 फीसदी ही पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को कोविड-19 पॉजिटिव मिले 77 लोगों में सबसे अधिक 43 टिहरी गढ़वाल जिला में हैं। ये सभी दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से यात्रा करके राज्य में आए हैं। देहरादून जिला में एक स्वास्थ्य कर्मचारी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है।
मंगलवार रात नौ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, देर शाम 49 नये मामले सामने आए, जिनमें से सबसे ज्यादा 29 मामले टिहरी गढ़वाल जिला तथा 14 केस देहरादून जिला में हैं। हरिद्वार जिला में तीन, बागेश्वर में दो तथा उत्तरकाशी जिला में एक मामला है।
Contents
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 1537 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 755 लोग ठीक हो गएमंगलवार को मिली रिपोर्ट में देहरादून का एक पुलिस कर्मी भी कोविड-19 पॉजिटिवदेवभूमि मीडिया ब्यूरोमंगलवार नए कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़े टिहरी – 43देहरादून – 07पिथौरागढ़ – 07हरिद्वार – 04पौड़ी – 04रुद्रप्रयाग – 04नैनीताल – 04बागेश्वर – 03अल्मोड़ा – 01देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 126 मामले सामने आए। इनमें 77 मामलों की जानकारी मंगलवार दोपहर को जारी बुलेटिन में दी गई थी, वहीं 49 नये मामलों के बारे में रात नौ बजे जारी सूचना में दी गई।देहरादून में एक पुलिस कर्मी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 1537 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 755 लोग ठीक हो गए। राज्य में कोरोना के 762 केस एक्टिव हैं। राज्य में कोविड-19 के मरीजों का रिकवरी रेट 50.33 फीसदी हो गया है। वहीं अभी तक कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन इनमें से 9 की मृत्यु की वजह कोरोना संक्रमण नहीं है, जबकि एक की मृत्यु का कारण पता नहीं लगाया जा सका। वहीं तीन अन्य की मृत्यु की वजह अभी पता नहीं चल पाई। उत्तराखंड में अभी तक लिए गए सैंपलों में से 4.45 फीसदी ही पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को कोविड-19 पॉजिटिव मिले 77 लोगों में सबसे अधिक 43 टिहरी गढ़वाल जिला में हैं। ये सभी दिल्ली, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से यात्रा करके राज्य में आए हैं। देहरादून जिला में एक स्वास्थ्य कर्मचारी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई है।मंगलवार रात नौ बजे जारी बुलेटिन के अनुसार, देर शाम 49 नये मामले सामने आए, जिनमें से सबसे ज्यादा 29 मामले टिहरी गढ़वाल जिला तथा 14 केस देहरादून जिला में हैं। हरिद्वार जिला में तीन, बागेश्वर में दो तथा उत्तरकाशी जिला में एक मामला है।