भाजपा नेता व पूर्व दायित्वधारी अजेंद्र अजय ने उत्तराखंड सरकार द्वारा भू – कानून को लेकर गठित उच्चस्तरीय समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार से फोन पर बात कर शीघ्र ही इस मामले में जन सुनवाई शुरू करने का अनुरोध किया है।
भू- कानून को लेकर मुखर और प्रदेश में लैंड जिहाद का मामला गरमाने वाले अजेंद्र ने पूर्व मुख्य सचिव व समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार से यह भी अनुरोध किया कि समिति का शीघ्र ही कार्यालय स्थापित कर उसका पता , ई – मेल आदि सार्वजनिक किया जाए, ताकि आम जन भी अपने सुझाव डाक अथवा ई- मेल से भेज सके।
समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने आश्वासन दिया कि 18 सितम्बर को समिति की पहली बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक में प्राथमिकता के साथ इस विषय पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि समिति जन सुनवाई करेगी और सभी को अपने सुझाव देने का अवसर प्रदान करेगी।