NATIONALTOURISMUttar Pradesh

काशी तमिल संगमम में पहुंचे प्रतिनिधियों का पहला जत्था आज प्रयागराज पहुंचेगा।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो –  काशी तमिल संगमम में शिरकत करने के लिए पहुंचे प्रतिनिधियों का पहला जत्था आज भ्रमण के लिए प्रयागराज पहुंचेगा। वाराणसी से अलग-अलग बसों से पहले जत्थे में कुल 216 पर्यटक प्रयागराज आएंगे।

 बता दें कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक माह के लिए काशी तमिल संगमम का आयोजन चल रहा है। एक महीने तक चलने वाले काशी-तमिल संगमम में इस बार एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम है।

वाराणसी के बाद यह जत्था अलग-अलग तिथियों में प्रयागराज एवं अयोध्या भ्रमण के लिए जाएगा। इन प्रतिनिधियों को संगम पर नौका विहार करवाने के बाद वहां स्नान कराया जाएगा। संगम स्नान केबाद अक्षयवट एवं लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधियों को करवाया जाएगा।

तो वही काशी तमिल संगमम के  प्रतिनिधियों के प्रयागराज आगमन को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने रविवार को संगम के पास की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने वहां सभी प्रतिनिधियों के भ्रमण से जुड़ी तैयारियों को लेकर लगे संबंधित विभागों के अफसरों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।

डीएम ने संगम पर साइनेज, साउंड सिस्टम, पार्किंग, सैंडआर्ट, सेल्फी प्वाइंट, पीने के पानी, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, बोटिंग की व्यवस्था, जल पुलिस, गोताखोर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
Translate »