NATIONAL
बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर को सायं काल 5 बजकर 13 मिनट होंगे शीतकाल के लिए बंद


श्री बदरीनाथ धाम : श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष 17 नवंबर, रविवार, कर्क लग्न में शायंकाल 5 बजकर 13 मिनट को शीतकाल हेतु बंद कर दिये जायेंगे। श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी के पांडुकेश्वर जाने एवं आदि गुरू शंकराचार्य जी के नृसिंह मंदिर जोशीमठ प्रस्थान की तिथि 18 नवंबर तय है। इस अवसर हेतु बद्रीनाथ मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया है।
इससे पूर्व गुरुवार 14 नवंबर को श्री बद्रीनाथ मंदिर में भोग लगने के पश्चात दिन में रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा पूजा-अर्चना की भगवान आदि केदारेश्वर को अन्नकूट अर्थात पके चावलों का भोग चढ़ाया। आरती एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात दिन में 2 बजे आदिकेदारेश्वर एवं आदि गुरू शंकराचार्य मंदिर के कपाट शीतकाल हेतु बंद हुए। शुक्रवार 15 नवंबर वेदों एवं धार्मिक पुस्तकों की पूजा के बाद देर शाम से श्री बद्रीनाथ धाम में वेद ऋचाओं का पाठ बंद कर दिया गया। शनिवार को रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी द्वारा भगवान बद्रीविशाल को भोग लगाने के पश्चात पूजा-अर्चना कर मां लक्ष्मी को न्यौता दिया । Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.