DEHRADUNUttarakhandUTTARAKHAND

बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि घोषित, इस दिन खुलेंगे

The date of opening of the doors of Baba Kedar has been announced, the doors will open on this day

  • बद्रीनाथ के 27 अप्रैल और गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे

ऊखीमठ। आज महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा हो गई है। 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। बाबा केदार की उत्सव डोली 21 अप्रैल को ऊखीमठ स्थित पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से केदारनाथ के लिए रवाना होगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट केदारनाथ के कपाट खुलने के दो दिन बाद यानी 27 अप्रैल को खुलेंगे।

Job: AIIMS ऋषिकेश ने खोला नौकरी का पिटारा, इतने पदों पर निकली भर्ती, जल्द ऐसे करें आवेदन

ज्योतिषीय गणना के बाद निकाला गया शुभ मुहूर्त 
पंचगद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में आज वेदपाठियों, हक-हकूकधारियों, बद्री-केदार मंदिर समिति के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन की मौजूदगी में ज्योतिष गणना के बाद शुभ मुहूर्त निकाला गया। बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि 21 अप्रैल को बाबा केदार की उत्सव डोली उखीमठ से केदारनाथ रवाना होगी। 22 अप्रैल को बाबा केदार की पंचमुखी डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में रात्रि प्रवाास केगी। 23 अप्रैल को यह डोली फाटा और 24 अप्रैल को गौरीकंड में रात्रि प्रवास करेगी। 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने के लिए खोल दिए जाएंगे।

दून एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, दिए निर्देश

22 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट
गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट हर वर्ष अक्षय तृतीय के दिन खुलते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीय 22 अप्रैल का पड़ रही है। इसलिए गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट इस साल 22 अप्रैल को खुलेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »