TEMPLES

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को उद्योगपति मुकेश अंबानी ने दान में किए करोड़ों

  • 1.66 करोड़ बदरीनाथ और 51 लाख रुपये केदारनाथ मंदिर को दिए दान

देहरादून : प्रख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए। बदरीनाथ में उन्होंने वेदपाठ पूजा में भाग लिया तो केदारनाथ में रुद्राभिषेक समेत अन्य पूजाएं कीं। इस दौरान उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर को 2.17 करोड़ रुपये का दान भी किया। इसमें से 1.66 करोड़ बदरीनाथ और 51 लाख रुपये केदारनाथ मंदिर को दान किए।

बीते दिन सुबह मुकेश अंबानी हेलीकाप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। उनके साथ पुत्र आकाश अंबानी व होने वाली पुत्रवधू श्लोका भी थीं। हेलीपैड से अंबानी सीधे बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पारिवारिक सदस्यों के साथ विश्व कल्याण के लिए मंगल वेदपाठ पूजा में भाग लिया। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि अंबानी ने बदरीनाथ मंदिर में चंदन केसर के लिए 1.01 करोड़ और अन्य पूजाओं के लिए 65 लाख का दान किया। 

बदरीनाथ में करीब एक घंटा बिताने के बाद वह केदारनाथ पहुंचे। यहां हेलीपैड पर वयोवृद्ध तीर्थपुरोहित श्रीनिवास पोस्ती ने उनका स्वागत किया। यहां से वह सीधे मंदिर गए और रुद्राभिषेक समेत अन्य पूजाओं में भाग लिया। मंदिर की परिक्रमा के बाद अंबानी ने पुनर्निर्माण कार्यों को देखा। बदरी-केदार मंदिर समिति के कार्याधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि उन्होंने केदारनाथ मंदिर को 51 लाख रुपये भी दान किए। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »