DEHRADUN

संघ कार्यालय का माहौल दिन भर रहा चहल पहल से भरा

देहरादून। मंत्रीमंडल गठन की तैयारियों के बीच धर्मपुर से पहली बार विधायक बने देहरादून के मेयर विनोद चमोली के समर्थकों को भी चमोली को मंत्रीमंडल में लिए जाने की आस बंध रही है। चमोली समर्थकों के मुताबिक भाजपा ने कई जगह मेयरों को उनके तजुर्बे को देखते हुए ‘आउट ऑफ टर्न’ तरक्की दी है। नागपुर के मेयर देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बन चुके हैं तो लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा बिना विधायक बने ही यूपी सीएम की रेस में शामिल हैं। इस गणित से विनोद चमोली भी मंत्रीमंडल में जगह बना सकते हैं।

रविवार को छुट्टी के बावजूद चमोली नगर निगम स्थित अपने ऑफिस में आए तो वहां जमे समर्थक इस तरह की गणित भिड़ाते नजर आए। समर्थकों के अनुसार केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दिलचस्पी विनोद चमोली के लिए राह खोल सकती है। देहरादून का प्रस्ताव पहले ही दो बार निरस्त हो चुका है। अब 30 मार्च तक तीसरी बार इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार को भेजा जाना है। देहरादून जिले से नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने अपनी नई पारी का आगाज आरएसएस के प्रांतीय कार्यालय में हाजिरी देने के साथ किया। इस कारण रविवार को संघ कार्यालय का माहौल दिन भर चहल पहल से भरा रहा।

शनिवार को आए परिणाम के बाद रात में ही राजपुर से नवनिर्वाचित विधायक खजान दास संघ मुख्यालय पहुंचे। संघ कार्यालय राजपुर विधानसभा सीट में आता है, इस लिहाज से राजपुर सीट पर संघ कार्याकर्ताओं ने भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए जमकर पसीना बहाया, जिसका नतीजा खजानदास की जीत के रूप में सामने आया, सो खजानदास जीत के तत्काल बाद आभार व्यक्त करने संघ मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद देर रात डोईवाला से तीसरी बार निर्वाचित हुए त्रिवेंद्र रावत ने संघ मुख्यालय पहुंच प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह के साथ ही अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की।

त्रिवेंद्र इस समय सीएम पद की रेस में भी शामिल हैं। संघ से आशीर्वाद का यह सिलसिला रविवार को भी चलता रहा। रविवार सुबह पहली बार विधायक बने विनोद चमोली सबसे पहले संघ मुख्यालय पहुंचे। फिर आठवीं बार विधायक बने हरबंस कपूर और लगातार तीन जीत की हैट्रिक लगाने वाले गणेश जोशी ने भी संघ मुख्यालय पहुंच पदाधिकारियों से मेल मुलाकात की। देर शाम रायपुर से निर्वाचित उमेश शर्मा काऊ ने भी संघ में उपस्थित दर्ज कराई। इसके साथ ही गणेश जोशी, हरबंस कपूर और खजानदास एमकेपी इंटर कॉलेज में आयोजित संघ के होली मिलन समारोह में भी शामिल हुए।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »