संघ कार्यालय का माहौल दिन भर रहा चहल पहल से भरा

देहरादून। मंत्रीमंडल गठन की तैयारियों के बीच धर्मपुर से पहली बार विधायक बने देहरादून के मेयर विनोद चमोली के समर्थकों को भी चमोली को मंत्रीमंडल में लिए जाने की आस बंध रही है। चमोली समर्थकों के मुताबिक भाजपा ने कई जगह मेयरों को उनके तजुर्बे को देखते हुए ‘आउट ऑफ टर्न’ तरक्की दी है। नागपुर के मेयर देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बन चुके हैं तो लखनऊ के मेयर दिनेश शर्मा बिना विधायक बने ही यूपी सीएम की रेस में शामिल हैं। इस गणित से विनोद चमोली भी मंत्रीमंडल में जगह बना सकते हैं।
रविवार को छुट्टी के बावजूद चमोली नगर निगम स्थित अपने ऑफिस में आए तो वहां जमे समर्थक इस तरह की गणित भिड़ाते नजर आए। समर्थकों के अनुसार केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में दिलचस्पी विनोद चमोली के लिए राह खोल सकती है। देहरादून का प्रस्ताव पहले ही दो बार निरस्त हो चुका है। अब 30 मार्च तक तीसरी बार इस प्रोजेक्ट को केंद्र सरकार को भेजा जाना है। देहरादून जिले से नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों ने अपनी नई पारी का आगाज आरएसएस के प्रांतीय कार्यालय में हाजिरी देने के साथ किया। इस कारण रविवार को संघ कार्यालय का माहौल दिन भर चहल पहल से भरा रहा।
शनिवार को आए परिणाम के बाद रात में ही राजपुर से नवनिर्वाचित विधायक खजान दास संघ मुख्यालय पहुंचे। संघ कार्यालय राजपुर विधानसभा सीट में आता है, इस लिहाज से राजपुर सीट पर संघ कार्याकर्ताओं ने भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए जमकर पसीना बहाया, जिसका नतीजा खजानदास की जीत के रूप में सामने आया, सो खजानदास जीत के तत्काल बाद आभार व्यक्त करने संघ मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद देर रात डोईवाला से तीसरी बार निर्वाचित हुए त्रिवेंद्र रावत ने संघ मुख्यालय पहुंच प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह के साथ ही अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की।
त्रिवेंद्र इस समय सीएम पद की रेस में भी शामिल हैं। संघ से आशीर्वाद का यह सिलसिला रविवार को भी चलता रहा। रविवार सुबह पहली बार विधायक बने विनोद चमोली सबसे पहले संघ मुख्यालय पहुंचे। फिर आठवीं बार विधायक बने हरबंस कपूर और लगातार तीन जीत की हैट्रिक लगाने वाले गणेश जोशी ने भी संघ मुख्यालय पहुंच पदाधिकारियों से मेल मुलाकात की। देर शाम रायपुर से निर्वाचित उमेश शर्मा काऊ ने भी संघ में उपस्थित दर्ज कराई। इसके साथ ही गणेश जोशी, हरबंस कपूर और खजानदास एमकेपी इंटर कॉलेज में आयोजित संघ के होली मिलन समारोह में भी शामिल हुए।