UTTARAKHAND

बच्चा चोरी कर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार ।

 देवभूमी मीडिया ब्यूरो – बता दें कि बच्चा चोरी कर बेचने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद से चोरी हुए दो बच्चों को बरामद कर लिया है।

मायापुर चौकी में घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपी चाइल्ड लाइन और अनाथालय के फर्जी दस्तावेजों के सहारे आरोपी बच्चा चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।लक्सर क्षेत्र की एक बच्ची का अपरहण कर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि आरोपी बच्चा चोर है।

आरोपी मोहम्मद मुस्ताक कादरी निवासी बदायू ने बच्चों को देहरादून में बेचा था। पूछताछ में बताया कि लोगों की नजरों में धूल झोंकने के लिए उसने चाइल्ड लाइन और अनाथालय दिल्ली के फर्जी दस्तावेज तैयार कर रखे हैं।

आरोपी मोहम्मद मुस्ताक लोगों की नजरों से बचने के लिए वह खुद को ऑफिसर बताता था। वहीं दूसरी तरफ एसएसपी ने पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में शिव मंदिर में पुजारी से हुई लूट का भी खुलासा कर दिया। लूट में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
Translate »