TEHRI-GARHWALUTTARAKHAND

आतंकी गुलदार ढेर,ग्रामीणों ने ली राहत कि सांस

देवभूमि मीडिया ब्यूरो- टिहरी की खासपट्टी छाम और दुरोगी गांव में बीते एक सप्ताह से आतंकी गुलदार आखिरकार गांव की हिम्मत और वन विभाग की चौकसी के चलते जंगलात विभाग की कारतूस से ढेर कर दिया गया है।

जिसके बाद ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है। बहरहाल अभी गुलदार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि यह वही गुलदार है कि जिसने गांव के मवेशियों से लेकर इंसानों तक को निवाला बना दिया था,क्योंकि इस क्षेत्र के तलहटी में कई गुलदार होने की संभावनाएं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »