DEHRADUNUTTARAKHAND

देहरादून में दो समुदायों के बीच तनाव: चन्दर रोड पर पथराव, भारी पुलिस बल तैनात

देहरादून।

मंगलवार रात दो समुदाय आमने-सामने, हुआ पथराव, भारी पुलिसबल तैनात

देहरादून में दो समुदाय आमने-सामने, चन्दर रोड पर तनावपूर्ण हालात

देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र के चन्दर रोड पर मंगलवार रात दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बन गई। बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से निकली पटाखे जैसी आवाज को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट और पथराव तक पहुँच गया।

आरोप है कि मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर उनके साथ मारपीट की। जब पीड़ित युवकों का परिवार मौके पर पहुँचा तो मामला और भड़क गया और दूसरे पक्ष की ओर ये पथराव शरू हो गया।
इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता पीड़ित पक्ष के साथ थाने पहुँचे और कार्रवाई की मांग की। हालात को काबू में करने के लिए शहर कोतवाली, डालनवाला, नेहरू कॉलोनी और रायपुर थाना क्षेत्र की भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई।

पुलिस ने समय रहते स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। फिलहाल इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »