AGRICULTURE
नैनीताल की धारी तहसील के सुंदरखाल गाँव के काश्तकार सोबन सिंह बिष्ट ने कर दिखाया कमाल : आइये देखिये वीडियो


नैनीताल : जिले में अब सेब की खेती की तस्वीर बदल रही है और इसे धरातल पर लाकर जीवंत कर दिखाया है धारी तहसील के सुंदरखाल गाँव के काश्तकार सोबन सिंह बिष्ट ने जो आज से पंद्रह साल पहले पंचायत प्रतिनिधि हुआ करते थे। क्षेत्र पंचायत सदस्य के तौर पर समाज की सेवा की और अब काश्तकारों के लिए एक आईना बनकर उभरे है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.