Uttarakhand

उत्तराखंड में दस दिन तक अंधड़ और बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने व्यक्त की है संभावना 

देहरादून । उत्तराखंड में मौसम अब लगातार करवट बदल रहा है। उत्तरकाशी व चमोली में ओलावृष्टि हुई, जबकि पिथौरागढ़ में बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही हिमालय की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार अगले 10 दिन तक सूबे के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और थंडर स्ट्राम गरज-चमक के साथ वर्षा, अंधड़ और ओलावृष्टि की संभावना है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 12 व 13 मई को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के भी आसार हैं। मौसम के इस रंग से मैदानी इलाकों में उछलते पारे पर भी अंकुश लग सकेगा। सूबे में इन दिनों मौसम के रंग जुदा-जुदा हैं। पहाड़ों में कुछ सुकून है तो मैदानी इलाके तपिश से उबल रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा है। रही-सही कसर गर्म हवा के थपेड़े पूरी कर रहे हैं।

बीते दिन को ही लें तो राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 38 डिग्री रहा तो हरिद्वार में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। ऐसा ही हाल दूसरे मैदानी इलाकों का भी रहा। हालांकि, बादलों की मौजूदगी भी रही, पर ये शांत रहे। अलबत्ता, पर्वतीय क्षेत्रों में उमड़े बादलों ने कई जगह बारिश व ओलावृष्टि अवश्य दे डाली। उत्तरकाशी और चमोली जिले में कुछ स्थानों पर ओले गिरे तो कुछ जगह हल्की फुहारें पड़ीं।

पिथौरागढ़ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ ही जोरदार बौछारें पड़ीं। नतीजा यह है कि इन जिलों में मौसम खुशनुमा हो चला है। उधर, मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार से अगले 10 दिन राज्य में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं, जिससे पारे के लिहाज से सुकून रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार से मौसम के करवट बदलने के मद्देनजर चारधाम यात्रियों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »