नई टिहरी। टिहरी जिले में अधिकारी और कर्मचारी अपने काम के प्रति कितने लापरवाह हैं। यह सोमवार को डीएम इंदुधर बौड़ाई के औचक निरीक्षण में देखने को मिला। निरीक्षण के दौरान 65 कर्मचारी और 8 अधिकारी दफ्तरों से नदारद मिले। डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब किया। साथ ही अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है।
सोमवार प्रात: दस बजे डीएम इंदुधर बौड़ाई ने सबसे पहले टिहरी डैम वन प्रभाग दफ्तर में औचक छापा मारा। इसके बाद टिहरी वन प्रभाग, सीएमओ कार्यालय, सिंचाई विभाग, पूर्ति विभाग, वन निगम, डेरी विकास, अधीक्षण अभियंता लोनिवि, जल संस्थान, आबकारी विभाग, उद्यान विभाग में छापा मारा। डीएम के अचानक छापेमारी से अधिकारियों और कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। निरीक्षण के दौरान करीब 65 कर्मचारी और 8 अधिकारी नदारद मिले।
सबसे ज्यादा 15 कर्मचारी सीएमओ दफ्तर में अनुपस्थित मिले। डीएम ने सभी का एक दिन वेतन काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है। अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर दफ्तर पहुंचने की हिदायत भी दी। ये अधिकारी मिले नदारद डीएफओ टिहरी डैम वन प्रभाग, डीएफओ टिहरी वन प्रभाग, सीएमओ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डिप्टी सीएमओ, अधीक्षण अभियंता राजकीय सिंचाई खंड प्रथाम, अधीक्षण अभियंता लोनिवि, ईई अभियंता पीएमजीएसवाई, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी।
नदारद मिले अधिकारी-कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। अधिकारी मुख्यालय छोडऩे की अनुमति मुझसे लेंगे। काम के प्रति लापरवाह अफसरों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। -इंदुधर बौड़ाई, डीएम टिहरी।