TEHRI-GARHWAL

टिहरी डीएम सोनिका तीन किमी की पैदल दूरी तय कर पहुंची गांव, सुनी समस्याएं

नई टिहरी । टिहरी की डीएम सोनिका तीन किलोमीटर पैदल चलकर पुजाल्डी गांव पहुंची। जिससे लोग आश्चर्य में पड़ गए। लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि वाकई उनके गांव में जिलाधिकारी पहुंची हैं। उन्हें तब यकीन हुआ जब डीएम सोनिका ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। ग्रामीणों ने भी उनकी आवभगत में कोई कमी नहीं छोड़ी और उनके सामने स्थानीय व्यंजन परोसे। 

जिले के चंबा ब्लॉक के पुजाल्डी में डीएम सोनिका उस वक्त पहुंची, जब ग्रामीण अपने-अपने कार्यों में जुटे थे। इसी दौरान अचानक जिलाधिकारी उनके पास आ पहुंची। इस दौरान डीएम महिलाओं से बातचीत कर रही थीं, लेकिन सभी लोग साधारण महिला समझकर बातचीत करते रहे। जब उन्हें पता चला कि यह जिलाधिकारी हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद डीएम ने ग्रामीणों को विभिन्न विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी। जिलाधिकारी के पहुंचने के बाद पीछे-पीछे विभागों के अधिकारी भी वहां पहुंच गए।

गौरतलब हो कि टिहरी में डीएम सोनिका तेज़ तर्रार अफ़सरों में शुमार हैं यह वही सोनिका हैं जिन्होनें कुछ वक़्त पहले एक बंद पड़ी नाली की खुद ही सफाई कर दी थी। सोनिका ने स्वचछ भारत को सफल बनाने के लिए दिन रात एक कर दिया है। कभी खुद ही नाली साफ करने लगती हैं कभी दफ़्तरों में जा जाकर स्वच्छता का जायज़ा लेन लगती हैं।

जिलाधिकारी ने मौके पर ही जल संस्थान और ऊर्जा निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के जिन तोकों में विद्युत-पानी की समस्या है उनका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इस दौरान पर ग्रामसभा पुजाल्डी की प्रधान मंजू देवी ने बताया कि गांव में कुल 62 परिवार हैं, जिसमें से अधिकांश लोग गांव से पलायन कर गए हैं।

जिलाधिकारी ने पुजाल्डी गांव को जनपद के सौड़ की तर्ज पर विकसित कर होम स्टे जैसी ग्रामीण पर्यटन योजना से जोड़ने की बात कही। इसके साथ ही डीएम ने स्कूलों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एनएनएम को भी निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव सरकारी चिकित्सालय में करवाया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गांव के राजीव गांधी पंचायत भवन के रंगरोगन और शौचालय मे पानी व्यवस्था के निर्देश दिए। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »