यात्रा मार्ग पर एक सप्ताह बाद भी बनी है ATM खाली

एटीएम खाली होने से तीर्थयात्री, पर्यटक व स्थानीय जनता को हो रही परेशानी
पैंसों की किल्लत के कारण यात्री नहीं कर पा रहे चारधामों के दर्शन
आरबीआई की ओर से बताई जा रही दिक्कत, जिला प्रशासन हुआ परेशान
रुद्रप्रयाग जिले के एसबीआई के 13 एटीएम में नौ एटीएम बिना पैंसों के
रुद्रप्रयाग । जिले में कैश की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिला मुख्यालय के साथ ही ब्रांच रूटों में भी पैंसा नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिये गये हैं, मगर बैंक प्रबंधक आरबीआई से ही पैंसे की आपूर्ति न होने की बात कह रहे हैं। जिस करण तीर्थ यात्रियों और स्थानीय जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चारधाम यात्रा शुरू होते ही देवभूमि में अव्यवस्थाएं पांव पसारने लगी हैं। एक ओर जहां यात्रा मार्गों पर शौचालय, पानी और खाने व रहने की व्यवस्था न होने से यात्री परेशान हैं, वहीं पैंसों की किल्लत ने उन्हें रूलाकर रख दिया है। बड़े उत्साह के साथ यात्री चारधाम की यात्रा में पहुंच रहे हैं, मगर उन्हें पैंसो की परेशानी से जूझना पड़ रहा है। यात्रियों को चारों धामों की यात्रा करनी है, लेकिन वे एक-दो धाम में ही जाकर अपनी मन की शांति कर रहे हैं। पैंसा न होने से यात्री अपनी इच्छाओं का मार रहे हैं। जिले में तीस एटीएमों में पैंसा न होने से यात्री एवं स्थानीय जनता परेशान है। मुख्यालय में किसी तरह पैंसों की आपूर्ति यहां-वहां अन्य जिलों से की जा रही है, मगर ग्रामीण ब्रांचों में पैंसो की भारी परेशानी बनी हुई है। वहां दो सप्ताह से न एटीएम में पैंसा है और ना ही बैंक में पैंसो की आपूर्ति हो पा रही है। जिस कारण ग्रामीण जनता को भी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।
जिले में एसबीआई के 13 एटीएमों में नौ एटीएम बिना पैंसों के खाली पड़े हैं। इन एटीएमों पर ताले लटके पड़े हैं। अन्य जो चार एटीएम हैं, उनमें कभी पैंसा होता है तो कभी नहीं होता। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने कहा कि पैंसो की किल्लत से जनता और तीर्थ यात्रियों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें पैंसें न मिलने से उनमें मायूसी देखने को मिल रही है। जिस श्रद्धालु को चारधाम की यात्रा करनी है, वह पैंसो की किल्लत की वजह से एक धाम जाकर ही मन की शांति कर रहा है। ऐसे में देवभूमि से अच्छा संदेश नहीं जा रहा है।
जनपद सहित अन्य जिलों में भी पैंसो की किल्लत बनी हुई है। यह ठीक यात्रा से एक सप्ताह पहले हुआ है, जब पैंसो को लेकर बैंको में फिर से भीड़ देखने को मिली है। इससे जहां यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं, वहीं स्थानीय जनता भी परेशान है। ऐसे में देश-विदेश से आ रहे तीर्थयात्री अच्छा संदेश लेकर नहीं जा रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी रंजना वर्मा की माने तो जिले के बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे पैंसों की परेशानी को जल्द दूर करें। बैंक अधिकारियों को पहले भी निर्देश दिये जा चुके हैं, जबकि पुनः भी उनसे कहा गया है। जिले के बैंकों में चालीस करोड़ की आवश्यकता है, जो पूरी नहीं हो पा रही है।