Uttarakhand
फरवरी में पांच दिन के दौरे पर देहरादून आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत

- प्रदेश में संघ द्वारा संचालित कार्यक्रमों पर होगा मंथन
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत देहरादून में पांच दिवसीय प्रवास करेंगे। अगले वर्ष चार से आठ फरवरी तक भागवत दून में रहेंगे। इस दौरान संघ के प्रदेश में संचालित कार्यक्रमों पर मंथन होगा।
इसके अलावा भागवत विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के अलावा अन्य बुद्धिजीवियों के साथ भी बैठक करेंगे। आरएसएस प्रमुख भागवत का कार्यक्रम पूरी तरह गैरराजनीतिक रहेगा। संघ के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार भागवत प्रवास के दौरान विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और इंटर कॉलेज के प्रिंसिपलों से मुलाकात करेंगे।
उनका अधिकांश समय प्रदेश में संघ के संचालित कार्यक्रमों पर मंथन के लिए आरक्षित रखा गया है। सीमांत क्षेत्रों में संचालित कार्यक्रमों के अलावा संघ के सामाजिक सरोकार से जुड़ी कई योजनाएं चल रही हैं।