Uttarakhand

अब सचिवालय प्रशासन में भारी फेरबदल

देहरादून : आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण के बाद अब सरकार ने पहली बार सचिवालय में भारी फेरबदल किया है। सस्हायक समीक्षा अधिकारी से लेकर संयुक्त सचिव स्तर के 226 अधिकारियों के विभाग बदल डाले हैं।सचिवालय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव आनंद वर्धन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 13 संयुक्त सचिव, 17 उपसचिव व 33 अनुसचिव के स्थानांतरण किए गए हैं। इसी क्रम में इस आदेश के अनुसार सचिवालय की रीढ़ माने जाने वाले अनुभागों के कार्मिकों को भी ताश के पत्तों की तरह फेंटा गया है। ताजा आदेश में 50 अनुभाग अधिकारियों के विभाग बदल दिए गए हैं। इनमें कई अनुभाग अधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्हें पुनः उन अनुभागों में भेजा गया है, जहां वह पहले भी कई साल सेवाएं दे चुके हैं।ऐसे कई अधिकारी इसमें शामिल हैं जिनके खिलाफ पिछली सरकारों के दौरान शिकायतें हुई थी इसी कारण इनको  वहां से हटाया गया था। 

इसके अलावा 97 समीक्षा अधिकारियों एवं 16 सहायक समीक्षा अधिकारी प्रभावित हुए हैं। इनमें अधिकांश वे अधिकारी शामिल हैं, जो लंबे समय से एक ही विभाग में कार्यरत थे। सभी कार्मिकों को प्रतिस्थानीय की प्रतीक्षा किए बिना तत्काल नवीन तैनात वाले विभाग में योगदान देने के निर्देश हैं। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि नवीन तैनाती स्थल पर योगदान न करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध वेतन आहरण रोके जाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा बिना कोई स्पष्टीकरण जारी किए अनुशासनात्मक कार्यवाही का डर भी दिखाया गया है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »