पहाड़ से लेकर मैदान तक होनहारों ने लहराया पढ़ाई से परचम

सभी ने रोजाना औसतन पांच से छह घंटे पढ़ाई को दिया श्रेय
देहरादून : सोमवार को जारी हुए आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट में पहाड़ से लेकर मैदान तक कई होनहारों ने बाजी मारी। किसी ने सेल्फ स्टडी तो किसी ने अपने शिक्षकों की मदद से जीत हासिल की। ये टॉपर भी अपने भविष्य में बेहतर मुकाम हासिल करने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीँ ब्राइट लैंड स्कूल के छात्र ऋषिताभ ने 10 वीं में 98.0 2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं जिसपर उनकी दादी रिताली थपलियाल और पिता अविकल थपलियाल व माँ अर्चना थपलियाल ने उसकी पढ़ाई को श्रेय दिया है।
12 वीं की बोर्ड परीक्षा में रुड़की टॉप करने वाली मिस्बा मलिक डाक्टर बनकर अपने पापा का सपना पूरा करना चाहती है। मिस्बा ने 91.0 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मिस्बा मलिक ने बताया कि वह अपने पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए वह जी जान से मेहनत कर रही है।
उत्तरकाशी जिले में आईसीएसई बोर्ड से संचालित मसीहा दिलासा स्कूल, हिम क्रिश्चिन एकेडमी व मेरी माता के हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। मेरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ की सिमरन चौहान 94.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में टॉपर रही, दूसरे नंबर पर मसीहा दिलासा स्कूल के अंशुमान नौटियाल 93.6 और तीसरे स्थान पर इसी स्कूल के आलोक राणा ने 93.2 अंक हासिल किए। सिमरन का कहना है कि वह साइंटिस्ट बनना चाहती है।
हरिद्वार के दो स्कूलों में हरिहरानंद पब्लिक स्कूल कनखल के आदर्श गोयल ने हाईस्कूल व अपूर्व श्रीवास्तव ने इंटर में टॉप किया। दून कैंब्रिज स्कूल में हिमांशु और शिवम टॉपर रहे। इसमें आदर्श गोयल 94 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे।
दूसरे स्थान पर इसी स्कूल की मुस्कान नर्गवानी 92.66 प्रतिशत नंबरों के साथ सेकेंड टॉपर और भूमिजा पांडेय 92.33 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे पायदान पर रहे। आदर्श का कहना है कि वे अंतरिक्ष में जाकर आसमान छूना चाहता है।
नई टिहरी के ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल की परीक्षा में 104 छात्र और इंटर में 81 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
इंटरमीडिएट परीक्षा में अभिषेक कंडारी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया जबकि हाईस्कूल में चिन्मय नेगी ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। स्कूल के 11 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
दो भाईयों ने एक साथ किया टॉप, दोनों का सपना डॉक्टर है बनना
आईएससी व आईसीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में तीर्थनगरी के दो भाइयों ने टॉप किया है। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल आरपीएस के 12वीं के छात्र ऋषभ वर्मा ने 97.25 प्रतिशत अंकों के साथ तीर्थनगरी टॉप किया। इसी विद्यालय के 10वीं बोर्ड परीक्षा में रुद्र वर्मा ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय के टॉपर रहे।
सीआईएससीई के 10वीं के नतीजों में 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप करने वाला अभिज्ञान कश्यप का सपना कामयाब म्यूजिशियन बनने का है। शायद इसीलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी कुछ अनोखे अंदाज में ही की।
ब्राइटलैंड स्कूल के 10वीं के छात्र अभिज्ञान ने सोमवार को अपने रिजल्ट से माता-पिता को अभिमान का मौका दिया। उन्होंने बताया कि वह केवल चार से पांच घंटे रोजाना पढ़ाई करते थे। यहां तक कि एग्जाम टाइम में भी गिटार बजाते थे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई को बोझ मानने के बजाए अगर सही समय पर सधी हुई तैयारी की जाए तो निश्चित तौर पर सफलता ही राह आसान है।
अभिज्ञान ने बताया कि उनका बड़ा भाई आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रहा है। उनके पिता संदीप कुमार कौर ओएनजीसी में वरिष्ठ वैज्ञानिक हैं जबकि माता दीपांजली भल्ला कौर गृहिणी हैं। मेधावी छात्र अभिज्ञान न केवल पढ़ाई में अव्वल हैं बल्कि बहुत अच्छा गिटार भी बजाते हैं
दिप्ती ने खोला अपनी सक्सेज का राज
99 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में टॉप करने वाली एस दीप्ति ने आखिर अपनी सक्सेज का राज खोल ही दिया। उनका मानना है कि अगर इस तरह से पढ़ाई की जाए तो सक्सेज खुद आपके पास आएगी।
दिप्ती का कहना है कि पढ़ाई को बोझ मानकर चलने के बजाए अगर रूटीन तौर पर पांच से छह घंटे की पढ़ाई कर ली जाए तो सफलता आसान है।देहरादून में राम विहार निवासी ओएनजीसी में चीफ मैनेजर सेंथिल की बड़ी बेटी एस दीप्ति ने 12वीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में नाम रोशन किया है।
कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल की छात्रा दीप्ति ने कंप्यूटर में शतक लगाया है। उन्होंने बताया कि वह रोजाना औसतन पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी। इतनी पढ़ाई काफी है। दीप्ति ने जेईई मेंस क्वालिफाई करने के बाद जेईई एडवांस की परीक्षा दी है। वह इंजीनियर बनना चाहती है।
दीप्ती का रिपोर्ट कार्ड
मैथ्स : 99
कैमिस्ट्री : 97
फिजिक्स : 99
कंप्यूटर : 100
इंगलिश : 98